" alt="" aria-hidden="true" />
सीबीआई ने पी चिदंबरम को हिरासत में ले लिया है और उन्हें लेकर टीम सीबीआई मुख्यालय पहुंच चुकी है. लगभग 30 घंटे बाद ये घटनाक्रम खत्म हुआ है और कल दिल्ली हाईकोर्ट के चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद से कहा जा रहा था कि वो गिरफ्तार हो सकते हैं.
पी चिदंबरम को सीबीआई मुख्यालय लाया जा चुका है और उन्हें अंदर ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि सीबीआई मुख्यालय के 10वें फ्लोर पर उनसे पूछताछ की जाएगी. ये भी कहा जा रहा है कि उन्हें आज की रात सीबीआई हेडक्वार्टर में ही बितानी पड़ सकती है.
" alt="" aria-hidden="true" />
पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने अपने पिता के हिरासत में लिए जाने के बाद कहा कि मुझ पर चार बार सीबीआई की रेड डाली गई और ऐसा किसी के साथ नहीं हुआ. मैं करीबन 20 बार सीबीआई को बयान दे चुका हूं. मेरे पिता के साथ जो हो रहा है वो राजनीतिक बदले की भावना से किया जा रहा है
पी चिदंबरम को उनके जोरबाग स्थित घर से हिरासत में ले लिया गया है और करीबन 30 घंटे बाद ये ड्रामा खत्म हुआ है. बताया जा रहा है कि चिदंबरम देर रात गिरफ्तार हो सकते हैं. सीबीआई मुख्यालय में ही पी चिदंबरम से पूछताछ होगी
सीबीआई ने पी चिदंबरम को हिरासत में ले लिया है और अब उन्हें सीबीआई मुख्यालय में ले जाया जा रहा है. पी चिदंबरम की गाड़ी को उनके समर्थक जाने नहीं दे रहे थे हालांकि पुलिस ने गाड़ी को निकालकर ले जाने में कामयाबी हासिल की
इससे पहले आईएनएक्स मीडिया मामले में अपने पिता पी चिदंबरम के साथ आरोपी कार्ती चिदंबरम ने बुधवार को दावा किया कि नरेंद्र मोदी सरकार ''राजनीतिक प्रतिशोध'' के तहत कार्रवाई कर रही है. लोकसभा सदस्य कार्ती ने ट्वीट कर दावा किया कि उनके पिता के खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध के तहत कार्रवाई की जा रही है जबकि उनके परिवार का इस मामले से कोई लेनादेना नहीं है. उन्होंने कहा कि मेरा आईएनएक्स मीडिया मामले से कोई लेनादेना नहीं है. हमारी सारी संपत्ति और देनदारियों का ब्यौरा घोषित है. मैंने कई बार यह बात कही है.
लगभग 50 मिनट से पी चिदंबरम के घर पर सीबीआई की टीम मौजूद है और अभी तक चिदंबरम घर से बाहर नहीं आए हैं. इसके अलावा पी चिदंबरम के घर के बाहर बड़ी संख्या में मौजूद समर्थकों को पुलिस हटाने का काम कर रही है. चिदंबरम के घर के भीतर कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी नजर आ रहे हैं.
खबरों के मुताबिक सीबीआई के ज्वॉइंट डायरेक्टर खुद सीबीआई हेडक्वार्टर पहुंच चुके हैं और इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि पी चिदंबरम को सीधे सीबीआई मुख्यालय ले जाया जाएगा.
पी चिदंबरम के घर के अंदर और चारों ओर भारी भीड़ मौजूद है. कई लोग उनके समर्थन में नारे लगा रहे हैं और कई लोग पीएम मोदी के विरोध में भी नारेबाजी कर रहे हैं. फिलहाल पी चिदंबरम के घर के भीतर दूसरी मंजिल पर उनसे पूछताछ की जा रही है. करीब 40 मिनट से सीबीआई पी चिदंबरम के घर में मौजूद हैं
सीबीआई की गाड़ी पी चिदंबरम के घर पर तैयार है और जैसे ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा उसके तुरंत बाद उन्हें सीबीआई हेडक्वार्टर ले जाया जाएगा. सीबीआई की टीम करीबन 30 मिनट से चिदंबरम के घर पर मौजूद है.
चिदंबरम के घर के अंदर सीबीआई की गाड़ी मौजूद है और कहा जा रहा है कि किसी भी वक्त उनकी गिरफ्तारी हो सकती है. बताया जा रहा है कि पी चिदंबरम से 5 अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं.