सरे बाजार 'खाकी' की दबंगई, बाइक खड़ी करने पर अधिवक्ता को पीटा, गाड़ी में बैठे थे प्रभारी

शिकोहाबाद में कटरा बाजार में उस समय अफरातफरी और हंगामा खड़ा हो गया जब दो पुलिसकर्मी एक युवक से मारपीट करने लगे। युवक को पिटता देख उसकी मां बचाने आ गई। भीड़ भरे बाजार में हुई मारपीट की घटना के बाद राहगीर एकत्रित हो गए। प्रभारी निरीक्षक ने मामले को शांत कराया। अधिवक्ता एकत्रित होकर थाने पहुंचे जहां क्षेत्राधिकारी इंदुप्रभा से शिकायत की गई।शुक्रवार दोपहर मोहल्ला मेला वाला बाग निवासी प्रशिक्षु अधिवक्ता आशीष अपनी मां के साथ बाइक से बाजार गए थे। कटरा बाजार में जब मां-बेटे एक दुकान से सामान खरीद रहे थे। तभी दो पुलिसकर्मी आए और सड़क पर खड़ी तीन बाइकों को पटक दिया।आरोप है कि दुकानदार ने विरोध किया तो सिपाही एक बाइक को घसीटने लगे और गाली गलौज करने लगे। बाइक स्वामी महिला ने आशीष से बाइक खड़ी करने के लिए कहा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब आशीष ने महिला के कहने पर उसकी बाइक को खड़ा करने की कोशिश की तो पुलिसकर्मी अभद्रता करने लगे।अधिवक्ता पुत्र ने पुलिसकर्मी को अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने से रोका तो दोनों में विवाद हो गया। दोनों एक दूसरे से मारपीट करने लगे। इसी दौरान पुलिसकर्मी का दूसरा साथी आ गया और आशीष के साथ मारपीट शुरू कर दी। आशीष की मां बचाने को आई लेकिन दो पुलिसकर्मियों के सामने वे बेवस थीं।इसी दौरान प्रभारी निरीक्षक अपनी गाड़ी से उतरे और दोनों को अलग किया। झगड़े की जानकारी होते ही प्रशिक्षु अधिवक्ता के पिता अपने अधिवक्ता साथियों के साथ थाना पहुंचे। यहां क्षेत्राधिकारी इन्दु प्रभा से वार्ता की। इस संबंध में आशीष का कहना है कि बड़ों ने मिल कर मामले को शांत करा दिया है। अब उसे कोई शिकायत नहीं है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी इन्दुप्रभा का कहना है कि दोनों ही पक्ष की कुछ कमियां रहीं। जिसकी बजह से आपस में झगड़ गए। मामले को रफादफा करा दिया है।