आजकल लोगों में टचस्क्रीन फोन का क्रेज सर चढ़ कर बोल रहा है। न सिर्फ मोबाइल बल्कि टैब से लेकर टीवी तक सभी टचस्क्रीन में उपलब्ध हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि दूर से सुंदर दिखने वाली यह स्क्रीन जरा सा हाथ लगने से ही मैली हो जाती है, और नतीजा होता है आपकी डिस्प्ले पर गंदे निशान।खैर, स्क्रीन पर आने वाले मामूली निशान को तो आप साफ कर सकते हैं, लेकिन यदि गंदगी का कोई गहरा निशान फोन की रंगत बिगाड़ दें तो क्या करेंगे? आपको मालूम होगा कि अगर आपकी स्क्रीन पर निशान पड़ जाते हैं तो आप सही से काम भी नहीं कर पाते हैं, क्योंकि वो निशान आपको बार-बार स्क्रीन पर दिखाई देने लगते हैं।
यदि आप अपने फोन की गंदी स्क्रीन साफ कर रहे हैं तो आप साफ करते वक्त उस पर ज्यादा दवाब न डालें इससे स्क्रीन खराब होने का डर बना रहता है। स्क्रीन को साफ करने के लिए बाजार में कई तरह के लिक्विड मिलते हैं, उनसे सफाई करेंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा। आप कपड़े पर हल्का पानी डालकर आसानी से स्क्रीन साफ कर सकते हैं।जब आप स्क्रीन की सफाई कर रहे हों तो याद रखें कि कपड़े को स्क्रीन पर नीचे से ऊपर या ऊपर से नीचे की तरफ साफ न करें। ऐसा करने से स्क्रीन में नमी जाने का खतरा बना रहता है। कपड़े को स्क्रीन के ऊपर गोल-गोल घुमाकर साफ करें तो अच्छा होगा।स्मार्टफोन या टैब की टचस्क्रीन को साफ करने के लिए हमेशा माइक्रोफाइबर कपड़े का ही इस्तेमाल करें। यह काफी सॉफ्ट होता है और इससे स्क्रीन पर स्क्रैच नहीं आते। जब आप अपने मोबाइल पर स्क्रीन गार्ड लगवाते हैं तो दुकानदार से माइक्रोफाइबर कपड़ा लेना न भूले। चश्मे को साफ करने में भी इसी तरह के कपड़े का यूज किया जाता है। इसमें साधारण कपड़े के मुकाबले काफी मुलायम रेशे होते हैं। बाजार में यह अलग से भी मिल जाता है।